लखनऊ, मई 30 -- प्रदेश भर में लैब टेक्नीशियनों को स्टैंड्स फॉर एसोर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन (एसीपी) लगाने का निर्देश स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन ने दो माह पहले दिया था। उनकी ओर से प्रदेश भर के अस्पतालों के अफसरों को निर्देश भेज दिया गया था, लेकिन दो माह बाद भी बलरामपुर अस्पताल में लैब टेक्नीशियनों का एसीपी नहीं लग सका है। इससे बलरामपुर के एसएलटी, एलटी में रोष व्याप्त है। एलटी एसोसिएशन लखनऊ शाखा के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश भर के अस्पताल में लैब टेक्नीशियनों का एसीपी लगाया जा चुका है। बलरामपुर अस्पताल के अफसरों की तानाशाही की चल रही है। उन्होंने बलरामपुर के निदेशक से मांग की है कि जल्द सभी एलटी का एसीपी दिया जाए। हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...