लखनऊ, अगस्त 2 -- मोहनलालगंज। संवाददाता प्रोजेक्ट सेफ राइड के लिए एसीपी रजनीश वर्मा ने शनिवार को मोहनलालगंज क्षेत्र के ऑटो व टेम्पो चालकों की क्लास लगाई। एसीपी ने चालकों से वाहन का आनॅलाइन पंजीकरण पुलिस के पोर्टल पर करने के आदेश दिए। चालकों को ऑनलाइन प्रक्रिया को समझाने के साथ बताया कि 29 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकें हैं और 31 अगस्त तक चलेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त रसीद को वाहन की स्क्रीन पर चिपकाना होगा। यह 31 अगस्त तक वैध रहेगी। इसके बाद पुलिस सत्यापन करेगी। सभी दस्तावेज सही पाये जाने पर वाहन स्वामी को एसएमएस से पुलिस सूचना देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...