गंगापार, नवम्बर 12 -- बुधवार को एसीपी कौंधियारा ने थाना कौंधियारा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने में रखे सभी शस्त्रों, अभिलेखों और रजिस्टरों की गहन जांच की गई। एसीपी ने थाना स्टाफ और अधिकारियों का टर्नआउट चेक किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुछ रजिस्टरों में रख-रखाव की कमियां पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं थाना परिसर और बैरक की साफ-सफाई को उत्कृष्ट बताते हुए उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...