गंगापार, नवम्बर 19 -- लम्बे समय से मेजा के खानपुर गांव में चला आ रहा दो पक्षीय जमीन विवाद को एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने आपसी समझौता कराकर निबटा दिया। बंटवारे का विवाद निस्तारित होने पर दोनों पक्षों ने खुशी जाहिर करते हुए एसीपी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। खानपुर गॉव निवासी शिवम ओझा तहसील मेजा के अधिवक्ता है। एक जमीन को लेकर उनके परिवार से बंटवारे का विवाद चल रहा था। यह मामला एसीपी मेजा के पास पहुंचा तो वह पुलिस टीम के साथ खानपुर गॉव पहुंच गए। दोनों पक्षों को बुलाकर घन्टों पंचायत की। इस पंचायत का नतीजा यह रहा कि दोनों पक्ष एसीपी की बात मानते हुए विवाद का सुलह समझौता कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...