हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। प्रादेशिक चकबंदी कर्ता संघ ने कर्मचारियों का एसीपी लगाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि विभागीय अधिकारी धन उगाही करना चाहते हैं। रुपये न मिलने के कारण वे टालमटोल कर रहे हैं। अब कर्मचारी अपने हक के लिए संघर्ष करने पर मजबूर होंगे। ज्ञापन में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश पाल सिंह, संतोष कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं। चकबंदी कर्ता गणों का आरोप है कि चकबंदी विभाग में अधिकारी उनका शोषण कर रहे हैं। 13 मई 2025 को आयुक्त ने पत्र भेजा। इसमें जनपद हरदोई हरदोई जिले में कार्यरत चकबंदी कर्तागण को वित्तीय वर्ष 2025-26 में सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (एसीपी) का लाभ दिया जाए। इस संबंध में 16 जुलाई को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हरदोई व 18 जुलाई को उप संचालक...