फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। करीब छह दिन से लापता युवक ने एसीपी मुजेसर कार्यालय के नजदीक जहरीला पदार्थ निगलकर जान देने का प्रयास किया। इसका पता चलने पर उसे बीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां से उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, दुर्गा कॉलोनी निवासी कुलदीप करीब छह दिन पूर्व अपना घर छोड़कर निकल गया था। घर पर वह एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ गया था। इस नोट में उसने कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुए थे। लेन-देन को लेकर कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने गायब युवक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे उसने सेक्टर-24 में एसीपी मुजेसर कार्यालय के नजदीक गली में जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद उसे बीके अस्पताल में भर्ती करवाय...