अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान मार्क क्रिकेट ग्राउंड पर यूपीसीए के तत्वाधान में क्रिकेट लीग 19 आयु वर्ग का मैच एसीएस ब्लू और कवर ड्राइव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच इतना रोमांचक रहा कि निर्णय टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीएस ब्लू की टीम ने 40 ओवर के मैच 36 ओवर में 151 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक रन आर्यन राजपूत ने 43 रोबिन कुमार ने 22 सुधांशु, मनीष कुमार ने 19 रन बनाए। कवर ड्राइव की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपांशु सिंह ने 5 और निखिल ने 2 अर्पित शर्मा हिमांशु और शोएब ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कवर ड्राइव की टीम 151 रन पर 30.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक दीपांशु सिंह ने 39 रन और मयंक ने 33 रन और मो. असद ने 15 रन बनाए। एसीएस ब्लू ...