चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) ए के सिंह और आर के बरनवाल ने सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। सोमवार को अपने कार्यालय में सहायक वाणिज्य प्रबंधन ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके बेहतर प्रदर्शना की सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। बता दें कि 20 से 24 नवंबर तक देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दपू रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के सीसीआई ऑफिस टाटानगर में कामिनी बोस्टे ने 432.5 केजी, विजय ने 680 केजी में ब्रॉन्ज मेडल और टीसी टाटानगर सुमिति चौधरी ने 842.5 केजी में सुमित चौधरी ने सिल्वर मेडल जीत कर डिवीजन का नाम रोशन किया था। वहीं सभी खिलाड़ी दपू रेलवे के टीम कोच और इंटरनेशनल ...