उन्नाव, अप्रैल 16 -- चकलवंशी। एसीएमओ ने अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कराया है। जांच में दो अस्पतालों में अनियमितताएं मिलने पर संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। अवैध जांच केंद्र व अस्पताल मरीजों के लिए मुसीबत साबित होते हैं। गलत रिपोर्ट व उपचार मिलने से मरीजों की जान पर बन आती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर इनकी जांच करता है। मंगलवार को एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र में संचालित न्यू रक्षा हास्पिटल, सुपर हास्पिटल व वैष्णवी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की। जिसमें न्यू रक्षा हास्पिटल में तीन व सुपर हास्पिटल में चार मरीज भर्ती पाये गए। एसीएमओ ने अस्पताल संचालक से पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मांगे। जिसपर संचालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसपर अस्पताल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यालय आकर दस्ताव...