उन्नाव, जनवरी 23 -- परियर। क्षेत्र में संचालित कई निजी अस्पताल व क्लीनिकों में मानकों की अनदेखी की जा रही है। इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ता है। ऐसे में कई बार मरीज अधिकारियों से ऐसे संचालकों पर कार्यवाई करने की गुहार लगा चुके हैं। शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र में संचालित अस्पतालों का निरीक्षण किया। इसदौरान आरएस अस्पताल में गंभीर खामियां पाई गईं, वहीं कमला अस्पताल बगैर पंजीकरण के संचालित होता मिला। इसपर एसीएमओ ने दोनों अस्पतालों को बंद करा दिया। एसीएमओ ने बताया कि दोनों संचालकों को क्लीनिक व अस्पताल दोबारा संचालित न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद संचालन करने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...