उन्नाव, नवम्बर 8 -- नवाबगंज। एसीएमओ डॉ. जयराम सिंह ने शुक्रवार दोपहर नवाबगंज सीएचसी का निरीक्षण किया। इसदौरान उन्होने इमरजेंसी, ओपीडी, एमएनसीयू, ईटीसी आदि वार्डों की व्यवस्थाएं जांची। जहां ईटीसी वार्ड में भर्ती किए गए मरीजों तथा उनको दिये गए इलाज की जानकारी ली। एमएनसीयू वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ भर्ती किए गए नवजातों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों का रिकॉर्ड लिखने में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ राजेश कुमार को स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपलब्ध बजट का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...