रामपुर, नवम्बर 16 -- रामपुर। मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप अब बढ़ने लगा है। रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन आरोग्य मेला का आयोजन हो रहा है। इसमें वायरल बुखार, खांसी, सर्दी और त्वचा से जुड़ी समस्याओं के मरीज अधिक संख्या में पहुंचे हैं। एसीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतपुर, बिलासपुर गेट, बरेली गेट आदि पर पहुंचकर जन आरोग्य मेला की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि उपचार को पहुंचने वाले मरीज के साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखें और उसे समय से उपचार दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...