रायबरेली, दिसम्बर 21 -- परशदेपुर,संवाददाता। रविवार को स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगने वाले आरोग्य मेले का निरीक्षण के लिए निकले एसीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली खामियों पर अधिनस्थों को जहां फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाओं को दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए तो वहीं इलाज के लिए आए मरीजों से जानकारी भी ली। जिले की बार्डर पर स्थिति छतोह ब्लॉक क्षेत्र के कूढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण करने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद कुमार अचानक पहुंच गए। एसीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ. स्मिता गुप्ता से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा भी की।...