बलरामपुर, जुलाई 16 -- पचपेड़वा बलरामपुर। संचारी दस्तक अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के ग्राम पंचायत शंकरपुर कलॉ में विटामिन-ए, नियमित टीकाकरण एवं डायरिया रोको अभियान का निरीक्षण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सीएमचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार के साथ किया। जिसमें नियमित टीकाकरण में 15 बच्चों को टीकाकरण किया जाना पाया गया। वहीं 15 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई थी। जिसमें पांच गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही विटामिन-ए के 15 बच्चों को विटामिन-ए का डोज दिया गया, जिसमें उपस्थित एएनएम रंजन सिंह, सीएचओ प्रिया चौधरी, आशा शकुंतला एवं सुशीला, आंगनबाड़ी चंद्रमती व ग्राम प्रधान बृज किशोर आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...