लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- ओयल। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का अचानक डिप्टी सीएमओ लालजी पासी मय स्टाफ मेले का निरीक्षण करने पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर समस्त मरीजों का इलाज समुचित रूप से होता पाया गया। इस दौरान सीएमओ लालजी पासी जैसे ही पहुंचे, उन्होंने कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। उसमे समस्त उपस्थित कर्मचारियों का सत्यापन भी किया। जिसमें कोई खामी नही मिली। प्रभारी चिकित्सक डॉ. जेडए खान ने बताया कि स्वास्थ्य मेला प्रति रविवार को आयोजित किया जाता है। इस रविवार को भी मेले में 91 मरीजों ने पर्चा बनवाकर दवा प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...