हजारीबाग, जुलाई 22 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक ए के परमार ने वन संरक्षण को लेकर पश्चिमी वन प्रमंडल में कई विशेष कदम उठाए। अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में पश्चिमी प्रमंडल के विभिन्न वन क्षेत्रों से कई बड़ी कार्रवाई किए । जिसमें अब तक बालू कोयला से संबंधित करीब सवा सौ ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन, लगभग नब्बे अवैध आरा मशीन को उखाड़वाने का काम किया । वहीं करीब सौ ट्रैक्टर अवैध लकड़ी जप्त किया गया। जिसमें नीलामी में तीन करोड़ से अधिक रूपया विभाग को प्राप्त हुआ है। वही पश्चिमी वन प्रमंडल में चलने वाले अवैध कोयला खदानों को कई बार डोजरिंग किया गया तथा स्थल से लगभग पांच सौ टन कोयला जब्त कर कार्रवाई हेतु कार्यालय लाया गया। एसीएफ एके परमार ने उपलब्धियां पर बताया कि वन कर्मियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्य हो पाया।...