अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। एसीएन कॉलेज फेस्ट 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एम. वसी बेग के स्वागत भाषण से हुआ। जिसके बाद कुमैल और रिदा ने उत्सव की यात्रा और उपलब्धियों पर संक्षेप में प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि नीरज कुमार जादौन एसएसपी अलीगढ़ ने छात्रों की रचनात्मकता, अनुशासन और टीम वर्क की सराहना की। कार्यक्रम में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेल और साहित्यिक कार्यक्रमों जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्राफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रो. एन. जहीर महानिदेशक सीसीआरयूएम, अध्यक्ष डॉ. आरए चौधरी, डॉ. ज़ीशान, सामिया अहसान, मोहम्मद जुनैद, शोएब अख्तर, रिदा आयत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...