नोएडा, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा। गांव रामपुर फतेहपुर के किसानों ने मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील सिंह से मुलाकात की। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया। किसानों ने बताया कि उनके छह प्रतिशत प्लॉट का प्रकाशन हो चुका है, उनकी पात्रता तय की जाएं। इसके साथ ही बैक लीज एवं गांव के विकास पर चर्चा की गई। एसीईओ सुनील कुमार ने किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...