बागेश्वर, अक्टूबर 1 -- घर में रखा एसिड पीने से एक युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। नगर के घटबगड़ निवासी 38 वर्षीय बलवीर पुत्री राम रत्न ने घर में रखा एसिड गटक लिया। स्वजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया, लेकिन हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद बलवीर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी में नियुक्त डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि युवक की हालत गंभीर है। पुलिस को भी सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...