पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर परसा वार्ड संख्या-तीन निवासी संजीव मंडल के छोटे भाई पंचन मंडल की ठेकेदार द्वारा एसिड पिलाकर हत्या कर देने की घटना को अमानवयी बताते हुए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीड़ित परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह इंसानियत की हत्या है। ऐसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। मामले को लेकर सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक एवं बड़हरा कोठी थानाध्यक्ष से इस मामले में वार्ता कर दोषी पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हैवानियत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधी को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में कोई भी...