धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद बोकारो वन विभाग के सहायक लिपिक टुंडी केशका शहरपुरा निवासी दीपक कुमार दास ने झारखंड समाजवादी पार्टी के महासचिव मुमताज अली, उनके पुत्र सद्दाम उर्फ पीकू तथा 20-25 अज्ञात के खिलाफ थाना में जातिसूचक शब्द कहने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि एक जुलाई को रणधीर वर्मा चौक पर आरोपियों ने उनके और वन प्रमंडल पदाधिकारी के नाम का बैनर टांग कर उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...