सीतामढ़ी, अक्टूबर 23 -- सीतामढ़ी। जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष स्वीप अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर डुमरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शिक्षा सेवको व विकास मित्रों की बैठक प्रखंड कल्याण अधिकारी अदिति शरण की अध्यक्षता में हुई। मौके पर बीईओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य एससी एसटी वर्गों के मतदाताओं में बिना किसी भय या संकोच के साथ मतदान के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना है। बताया गया कि प्रखंड स्तरीय नामित नोडल अधिकारी के गाइडलाइन के तहत प्रखंड कल्याण अधिकारी इस विशेष स्वीप अभियान का मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही अभियान के संचालन को लेकर विकास मित्र नोडल कर्मी के रूप में कार्य करेंगे। वही शिक्षा सेवक एवं स्थानीय कर्मियों की...