प्रयागराज, अप्रैल 15 -- वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर टीआरडी वीरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के लोको ब्रांच की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के कोरल क्लब में डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि आरपी कनौजिया थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, भाषण, डांस और अन्य प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें लगभग एक हजार रेलवे कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया। इस दौरान उप मुख्य विद्युत इंजीनियर सतेंद्र कुमार सिंह, विधि अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद, मंडल विद्युत अभियंता संजय कुमार, सहायक मंडल विद्युत अभियंता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...