लखीसराय, सितम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल स्तर पर शुक्रवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। एसडीओ ने जानकारी दी कि जून माह से अब तक जिले में इस अधिनियम के तहत 19 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से आठ मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा भुगतान की अद्यतन विवरणी भी प्रस्तुत की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और मुआवजा भुगतान में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। बैठक में अनुमंडल पद...