समस्तीपुर, अगस्त 7 -- समस्तीपुर। एससी-एसटी थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर निवासी बलबल साह के पुत्र अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह एक एससी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त था। जानकारी के अनुसार, परतापुर के राजकुमार महतो के आवेदन पर बीते 25 जुलाई को एससी-एसटी थाना में अनिल कुमार समेत 14 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि पूर्व में दर्ज एक मामले में सुलह नहीं करने को लेकर सभी आरोपी घातक हथियारों से लैस होकर राजकुमार महतो पर जानलेवा हमला किए। इस दौरान मारपीट कर घायल करने के साथ ही 50 हजार रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन लूट ली गई। जिसके बाद एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। इसी मामले में पुलिस न...