जहानाबाद, नवम्बर 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ बुधवार की रात तक विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई। पकड़े गए लोगों में एक एससी - एसटी मामले के आरोपित हैं। दो के खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज था। एक को शराब के मामले में पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने शहर के पंचमहला निवासी अमरजीत कुमार की गिरफ्तारी की। उनकी गिरफ्तारी एससी- एसटी मामले में की गई है। भेलावर थाने की पुलिस ने अरवल जिला के कोनी - मानिकपुर के रहने वाले राहुल कुमार को पकड़ा। कड़ौना थाने की पुलिस ने बुलाकी विगहा के रहने वाले गुजराल पासवान की गिरफ्तारी की। इन दोनों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज था। काको थाने की पुलिस ने गोलकपुर के निवासी ललित कुमार ...