श्रावस्ती, नवम्बर 24 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी सिराज अली पुत्र मुसीब अली के विरुद्ध गिलौला थाने में एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी कई दिनों से वांछित चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। सोमवार को गिलौला थानाध्यक्ष आशीष कुमार टीम के साथ वांछितों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी सिराज को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक राणा प्रताप सिंह, आरक्षी बिमलेश यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...