औरंगाबाद, जून 2 -- गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा निवासी अवधेश पासवान ने गोह थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें गांव के 46 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार को वह बारात से लौटकर घर जा रहे थे कि तभी गांव के मिडिल स्कूल के समीप आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...