हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी। हिसार, हरियाणा में गणेश वाल्मीकि की हत्या के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग गई है। शुक्रवार को वाल्मीकि महापंचायत सभा समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा है कि घटना के आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे समाज के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई। इस मौके पर सरपंच अमरदीप वाल्मीकि, सुरेश लाला, रवि चिन्डालिया, भारत वाल्मीकि, राहत मसीह्र, जय प्रकाश, विनय वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...