बदायूं, नवम्बर 21 -- कुंवरगांव। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। मामला मारपीट से जुड़ा है। कस्बा निवासी प्रेमपाल बुधवार की शाम अपने घर के पास बैठे थे, तभी कस्बे के ही रहने वाले झबूरी, छवराम, मेहंदी हसन और महबूब ने प्रेमपाल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें जातिसूचक शब्द कहे। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...