गया, जून 25 -- आमस थाने की पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। एसआई भीम पासवान ने बताया कि फरवरी महीने में अकौना बनकट निवासी पिंटू उर्फ संतन कुमार व इसी गांव के सुखदेव कुमार के विरुद्ध मारपीट व एससी एसटी एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। घर होने की सूचना मिलते ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...