देवघर, दिसम्बर 1 -- सारठ प्रतिनिधि एससी-एसटी केस के नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव निवासी राजेश महतो को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया गया कि राजेश के ऊपर सारठ थाना कांड संख्या- 53/2025 के तहत मामला दर्ज है। राजेश पर बीरजामुन गांव निवासी हेमलाल मुर्मू ने जातिसूचक गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसके बाद से आरोपी फरार था, गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...