कटिहार, जून 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना में दर्ज एससी-एसटी एक्ट के एक मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उक्त मामला अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी कटरिया गांव निवासी कारेलाल यादव लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...