आगरा, अगस्त 6 -- एससी-एसटी एक्ट, मारपीट और हत्या प्रयास के आरोप में 10 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट पुष्कर उपाध्याय ने थानाध्यक्ष निबोहरा को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। कस्बा निबोहरा निवासी मुन्नालाल ने अधिवक्ता सुरेश चंद गौतम के माध्यम से अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें बताया था कि 14 मार्च 25 की सुबह होली के अवसर पर गांव की प्रथा के अनुसार गांव में दहनावर निकल रही थी। उसमें प्रार्थी और उसके परिजन शामिल थे। उसी दौरान आरोपियों ने एक राय होकर प्रार्थी और उसके परिजनों को जातिसूचक गाली दीं और लाठी, डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...