मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- नगर पंचायत पुरकाजी के सभागार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल सिंह बाल्मीकि का स्वागत किया गया। सभी कर्मचारियों सहित बिजली विभाग के एसडीओ,जेई, नायब तहसीलदार, लेखपाल, तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी शामिल रहे सभी कर्मचारियों ने नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी की जमकर प्रशंसा करते हुए नगर पंचायत से कोई शिकायत ना होना बताया। सभी कर्मचारियों ने राशनकार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग रखी। सदस्य महिपाल बाल्मीकि ने सभी कामों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी ने आयोग के सदस्य के सामने पुरकाजी में सरकारी इंटर कॉलेज बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन ने बताया कि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ...