सहारनपुर, अगस्त 21 -- बुधवार को खंड विकास सभागार में अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल सिंह वाल्मीकि ने लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों को शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। महिपाल वाल्मीकि सुबह करीब 11 बजे विकास खंड कार्यालय पहुंचे तथा सभागार में पंचायत कर्मियों के साथ बैठक में उन्होंने आयोग द्वारा संचालित योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को योजनाओं की जानकारी दें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार मोनिका चौहान, बीडीओ असलम परवेज, खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र बालियान, एडीओ पंचायत प...