पीलीभीत, जून 15 -- इंफक्शन केमिकल साफ किए बिना महिलाओं को आपरेशन से वार्ड में शिफ्ट किए जाने पर पेट से पीठ तक जल जाने का मामला मेडिकल कॉलेज में सामने आने पर सीएमओ डा.आलोक कुमार ने महिला विंग के सीएमएस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। पूरे मामले में गंभीर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने भी जांच के आदेश कर लापरवाही तय करने की बात कही है। मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध एमसीएच विंग में करीब एक दर्जन प्रसूताओं के सी सेक्शन के दौरान लापरवाही बरते जाने की बात सामने आई। बताया गया कि प्रसूताओं के आपरेशन के दौरान उपयोग किए गए इंफक्शन केमिकल को साफ किए बिना उन्हें वार्ड में शिफ्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इसमे केमिकल पेट से पीठ की आरे जाने से पीठ पर जलने जैसे निशान दिखाई दिए जाने की जानकारी मिली है। इधर कुछ चिकित्सकों ने मशीन के उपयोग में लापरवाही की ...