अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री वार्ष्णेय कॉलेज द्वारा बीबीए, बीसीए, बी. लीब और बीबीए लॉजिस्टिक में प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है। इन पाठ्यक्रमों में साम जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी। श्री वार्ष्णेय कॉलेज द्वारा बीबीए, बीसीए, बी. लीब और बीबीए लॉजिस्टिक में प्रवेश को कटऑफ रविवार को जारी कर दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया सात जुलाई से नौ जुलाई तक की जाएगी। शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई तक रखी गई है। बीबीए सामान्य वर्ग में 131.45-106.45, ईडब्ल्यूएस में 104.66-83.64, ओबीसी में 105.24-98.94 और एससी वर्ग में 104.90-88.60 कटऑफ पहली लिस्ट में है। बीसीए सामान्य वर्ग में 132.06-111.22, ईडब्ल्यूएस में 101.40-83.30, ओबीसी में 110.46-101.94 और एससी में 109.18-98.50 कटऑफ है। बीबीए लॉजिस्टिक के सामान्य वर्ग में 1...