अलीगढ़, जनवरी 24 -- अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में बसन्त पंचमी, सुभाष चंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गीत और कविता पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और मुख्य निर्णायक प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. शशिवाला त्रिवेदी, प्रो. सुधा राजपूत, डा. राजकुमार वैदिक, डा. अभय कुमार सिंह, डा. रवेन्द्र राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण कर किया। प्रशिक्षणार्थियों ने एक से एक बढकर मनमोहक और उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत कीं। कविता पाठ में नवनीत कुमार सिंह ने प्रथम स्थान,चेष्टा वार्ष्णेय ने द्वितीय स्थान, प्रवीन रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...