अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारहसैनी कॉलिज सोसायटी की नवीन कार्यसमिति को चुनाव में फर्जी मतदान एवं वित्तीय अनियमितता की जांच के कारण अनुमोदन ना मिलने पर शासन ने सैलरी निकालने हेतु एकल व्यवस्था लागू करते हुऐ प्राचार्य को सोपी जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय को संचालित करने वाली बारहसैनी कॉलिज सोसायटी अलीगढ़ के 21 दिसंबर के चुनाव में फर्जी मतदान और उसके उपरांत वित्तीय अनियमितता के संबन्ध में जनपरिषद के सदस्य राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ के द्वारा शासन के प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सहित उपनिबन्धक फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स फंड, उपकुलपति राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय सहित कई स्थानों पर शिकायत की थी। जिस पर विभिन्न स्तरों से जांच के आदेश हुए हैं। उसी कारण से नवीन कार्यकारिणी को राज्य विश्वविद्यालय एवं उपनिबं...