अलीगढ़, जून 10 -- एसवी कॉलेज में छात्रा को अश्लील मैसेज और धमकी देने वाले प्रोफेसर के खिलाफ गठित जांच समिति की सोमवार को दूसरी बैठक दो सदस्यों के अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी। मामले में अब 13 तारीख को कमेटी दोबारा बैठेगी। बैठक में कॉलेज प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग की एचओडी के जवाब पर मंथन किया जाएगा। श्री वार्ष्णेय कॉलेज में एक पूर्व छात्रा ने पत्र लिखकर डॉ. शजरुउद्दीन पर अश्लील मैसेज, धार्मिक धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्र छात्राओं कॉलेज में प्रदर्शन कर विरोध भी जताया है। पांच जून को पहली बार पांच सदस्यीय कमेटी बैठी थी। जिसमें पहली शिकायत प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग की एचओडी से छात्रा द्वारा किया गया। जिसपर कमेटी ने नोटिस जारी किया था। सोमवार को दूसरी बैठक होनी थी। पर परीक्षा की वजह से दो प्रधानाचार्य बैठक में शामिल नहीं ...