पिथौरागढ़, अगस्त 17 -- पिथौरागढ़। टकाना स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। बीते दिन एक बारातघर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। नन्हें बच्चों ने हरियाणवी, गुजराती, राजस्थानी, बंगाली, उत्तराखण्ड व पूर्वोत्तर राज्यों के संस्कृति को प्रदर्शित किया। प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रबंधक अमित बिष्ट, चेतना, निहारिका ,मनीषा, नीरु, दीक्षा, साइना, राजेन्द्र बोरा, सपना, सरिता ,वंदना, हिमानी, सुमन, दीपा सहित अन्य शिक्षिकाएं व परिजन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...