रामगढ़, मई 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को बुद्ध जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य सहजानंद मिश्र, शिक्षक दिनेश साहू, प्रदीप पाल और विद्यालय ने बच्चों को गौतम बुद्ध के जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए गए रास्ता पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद मिश्रा और छात्रा कुमकुम कुमारी ने की। इस अवसर पर रंधीर कुमार, गोविंद प्रसाद, अमित रंजन, रविंद्र कुमार, शंकर कुमार, मनीष कुमार, अमित उपाध्याय, सुरेश राणा, वरुण पांडेय, नूतन मिश्रा, डोली अग्रवाल, कुसुम महली आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...