रामगढ़, अक्टूबर 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में विद्यालय के पूर्व छात्र एकलव्य पटेल के निधन पर शोक प्रकट किया गया। सर्वप्रथम में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शिक्षकों ने बताया एकलव्य पटेल सत्र 2021-22 में उनके विद्यालय से माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था। शोक सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...