गाजीपुर, नवम्बर 21 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल की ओर से बघांव स्थित मिनी स्टेडियम में तहसील स्तरीय एक दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग सांसद/विधायक खेल महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें बहरियाबाद और हुरमुजपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बालिका वर्ग में सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बहरियाबाद की टीम ओवरऑल चैंपियन बनीं, जबकि बालक वर्ग में एसवीएम इंटर कॉलेज बहरियाबाद और हुरमुजपुर के बालक संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन रहे। शानदार प्रदर्शन की बदौलत अर्पिता कुशवाहा ने व्यक्तिगत चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में एसवीएम इंटर कॉलेज बहरियाबाद की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सब जूनियर बालिका गोला प्रक्षेप में अर्पिता कुशवाहा प्रथम और नासरीन द्वितीय रहीं। जूनियर बालिका ग...