बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- एसयू कॉलेज से निकली 251 फीट की भव्य तिरंगा यात्रा शहर में गूंजा देशभक्ति तराना, छात्राओं ने बिखेरा जलवा फोटो : 14हिलसा02 : हिलसा एसयू कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा में शामिल लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीचन्द उदासीन महाविद्यालय के छात्रों ने हर घर तिरंगा यात्रा थीम पर विकसित भारत की संकल्पना लेकर 251 फीट की भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें कॉलेज की छात्राओं ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। तिरंगा यात्रा महाविद्यालय के दक्षिणी द्वार से निकलकर योगीपुर मोड़, सिनेमा मोड़, वरुण तल, स्टेशन रोड होते हुए पुन: महाविद्यालय पहुंचा। यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देना और देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर उत्तरोत्तर आगे बढ़ते रहने का...