गढ़वा, जुलाई 4 -- श्री बंशीधर नगर। शहर के धुरकी मोड़ के समीप बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतना विकराल हो गया कि पूरी गाड़ी धू-धू कर सड़क पर ही जल गई। गाड़ी में 9 लोग सवार थे। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई। गाड़ी सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव निवासी गुलाब पासवान का था। गुलाब मेराल प्रखंड के खरसोता स्थित एक निजी अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे थे। धुरकी मोड़ पहुंचते ही गाड़ी से धुंआ निकलने लगा। उसके बाद ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोक कर सभी यात्रियों को बाहर किया। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि कुछ मिनट में ही पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया। आस पास के लोग पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...