लखनऊ, सितम्बर 3 -- हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी थार से मंगलवार को करीब 20 किलो गोमांस मिला। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग पहुंची, जहां पहले तल पर एक थार जीप खड़ी मिली। जीप के पास मौजूद एक युवक से जानकारी की गई तो उसने बताया कि गाड़ी उसी की है। पुलिस ने गाड़ी को खुलवाकर तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में कई बैग मिले। उनमें कपड़े व जूते-चप्पल थे। बैगों को हटाया गया तो काली पन्नी में बर्फ लगाकर रखा गया गोमांस मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमीनाबाद के गुईन रोड निवासी मोहम्मद वासिफ बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...