नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार दोपहर को तेज रफ्तार एसयूवी ने डिलवरी टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी एसयूवी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। करावल नगर निवासी 46 वर्षीय रणजीत डिलवरी टेंपो लेकर शाहदरा से मुकरबा चौक जा रहा था। मैटकाफ हाउस के पास एसयूवी ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो पलट गया, नीचे दबने से चालक रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके मौजूद लोगों ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक जांच में मालूम हुआ कि एसयूवी पानीपत निवासी मोंटी की है। हादसे के वक्त इसे शाहबाज चला रहा था। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में केस दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...