गुड़गांव, फरवरी 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जानकार को चलाने के लिए एसयूवी कार देना युवक को मंहगा पड़ गया। आरोपी ने कार वापस नहीं लौटाई और फर्जी दस्तोवजों को तैयार कर सोनीपत के एक युवक को बेचने का आरोप है। जब सोनीपत के युवक से संपर्क किया गया,तो युवक ने कहा कि रुपये लौटा दो और कार वापस ले जाओ। तभी कुछ दिन बाद पता चला कि कार जम्मू-कश्मीर में कार सर्विस करवाने के लिए शोरूम में पहुंचने पर पता चला और कार को वहीं पर रूकवाया। पुलिस ने शिकायत पर पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से महेंद्रगढ़ निवासी देवेंद्र यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2023 को ज्योति पार्क निवासी यक्ष को कार चलाने के लिए दी थी। आरोपी यक्ष ने कार वापस नहीं लौटाई। आरोप लगाया कि यक्ष कार के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार को सोनीपत नि...